गर्मियों में आपके लुक में चार चांद लगाएंगे मौनी रॉय के ये ड्रेसिंग स्टाइल टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह ख्ूाबसूरत रहे और अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हर एक चीज को लेेकर सतर्क भी रहती है वैसे अगर बात मौसम के बदलाव के अनुसार डे्रसिंग स्टाइल की जाए तो उसमें चेंजस आ ही जाती है सर्दियों में जहां गर्म कपड़े पहनना पसंद होता है तो वहीें गर्मियों के मौसम में कूल लुक के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करना पसंद करते है जिससे गर्मी से बचे भी रह सके और स्टाइलिश लुक में भी नजर आ सके
ऐसे में हर लडक़ी को इस बात का पता होना चाहिए की क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं क्योंकि गर्मी में आपका लुक एकदम ही बदल जाता है, इस मौसम में लाइट कपड़े सबसे बेस्ट ऑप्शन होते है बॉलीवुड की खूबसूरत यंग एक्ट्रेस मौनी रॉय का डे्रसिंग स्टाइल आप फॉलो कर सकती है मौनी रॉय सिर्फ शॉर्ट और वेस्टर्न ड्रेसेज में ही नहीं बल्कि ट्रडिशनल इंडियन ड्रेसेज में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं
इस मौसम में वैसे भी ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं ऐसे में आप नियॉन ग्रीन कलर के अनारकली सूट पर वाइट कलर से थ्रेड वर्क किया हुआ सूट कैरी कर सकते है जो बेहद सुंदर लगता है इस तरह के डे्रसिंग स्टाइल में आप किसी भी पार्टी को अटैंड भी कर सकती है इसके अलावा आप ब्लैक कलर के फ्लोरल लहंगे को भी ट्राई कर सकतीं है वैसे ब्लैक गर्मी के मौसम में कम पहनना जाता है पर अगर आप नाइट पार्टी में जा रही है तो आप इस तरह के आउटफिट कैरी कर सकते है यही नहीं इस मौसम में आप लाइट साड़ी वियर करें किसी शादी के फंक्शन में रेड और पिंक कलर की लहंगा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं जो इस खूब टैं्रड में भी है आपकों इस ड्रेस की खासियत बतादे इसकी बेल्ट जो इसे अलग लुक देती है