पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ​अधिक जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गम और आक्रोश कम होते नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है, जिसे पाकिस्तान का समर्थन हासिल है। आतंकियों से हुए एनकाउंटर के दौरान सोमवार को एक बार फिर से 5 जवानों की शहादत हुई है। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। भारत में खेल के साथ-साथ मनोरंजन जगत में भी पाकिस्तान का विरोध किया जा रहा है।

बतौर उदाहरण एक म्यूज़िक कंपनी ने सिंगर आतिफ़ असलम और राहत फतेह अली ख़ान के गानों को यू-ट्यूब से हटा दिया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सभी तरह के व्यवसायिक रिश्ते खत्म करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस माहौल में पाकिस्तान की खूबसूरत अभिनेत्री मावरा होकेन ने पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी राय जाहिर की है।

रविवार के ट्विटर पर जब एक भारतीय यूजन ने मावरा से पूछा कि पुलवामा आतंकी हमले पर आपके विचार जानना चाहूंगा। साथ में यह भी लिखा कि मुझे पता है आप इसका जवाब नहीं देंगी।
जवाब में अभिनेत्री मावरा ने लिखा है...आपने मेरे बोलने से पहले ही सोच लिया कि मैं नहीं बोलूंगी। इसलिए कृपया अपनी जजिंग बंद कीजिए। इंसानियत सबसे पहले आती है। किसी इंसान की जान की गई है। मैं सब्र और दुनिया के इस हिस्से में प्यार के लिए प्रार्थना करती हूं।

अभिनेत्री माविरा ने कहा कि अगर कोई जज्बात जाहिर नहीं कर रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि उससे आप नफरत कीजिए। जब एक यूजन ने पूछा कि क्या आपको नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति होनी ​चाहिए? तो माहिरा ने जवाब दिया... हां, होनी चाहिए लेकिन जब इतने सारे लोग नफरत फैला रहे हैं, दुर्भाग्य से हम सब हमेशा उनका शिकार बन जाते हैं। गौरतलब है कि उड़ी अटैक के बाद अभिनेत्री मावरा को पाकिस्तान लौटना पड़ा था। बता दें कि मावरा ने एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ मूवी सनम तेरी क़सम के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Related News