टीवी का सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए तलाश अब पूरी हो गई है। डॉ. हंसराज हाथी (कव‍ि कुमार आजाद) के निधन के बाद शो की परेशानियां बढ़ गई थी। 9 जुलाई को डॉ. हाथी का अचानक हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनके निधन से शो के सभी सदस्यों समेत फैंस को भी बड़ा झटका लगा था।

बताया जा रहा है कि अब उनके किरदार की तलाश पूरी हो गई है। कवि कुमार आजाद के रोल को कोई और नहीं, बल्क‍ि निरमल सोनी निभाने वाले है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल रविवार को फिल्म सिटी में कमबैक एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कवि कुमार आजाद के निधन के बाद से ही निर्माता डॉ. हाथी के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे। निर्माता एक ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे थे जिसकी कॉमिक टाइमिंग आजाद के साथ मेल खाती हो, लेकिन अब उनकी तलाश पूरी हो गई है।

आपको बता दें, डॉ. हाथी के किरदार में कवि कुमार आजाद को देखते ही फैंस की हंसी छूट जाया करती थी। वो मोटे थे सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि उनके फेशि‍यल एक्सप्रेशन की वजह से भी दर्शकों को मजा आ जाता था। वो अपने किरदार में घुस जाते थे। कवि कुमार आजाद को उनके किरदार के लिए हमेशा याद किया जायेगा।

Related News