बॉलीवुड में शादी और अफेयर की खबरें आए दिन सुनने को मिल ही जाती है। इन दिनों एक्टर और एक्ट्रेस अपने लव अफेयर को लेकर खुशियों में रहती है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने पैसों के लिए शादी की। खूबसूरत होने के बावजूद भी इन दीवाज ने अपने से बड़ी उम्र के पार्टनर को चुना। तो चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने प्यार को छोड़ पैसों को चुना।

सेलिना जेटली: एक्ट्रेस सेलिना जेटली की फिल्में पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उन्होंने कुछ ही फिल्में की जिससे वह सुर्खियां में आईं। फिल्मी करियर डूबता देख उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन Peter Haag से शादी कर ली और अब वह ऑस्ट्रेलिया ही शिफ्ट हो गई है।

किम शर्मा: किम शर्मा ने फेमस बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी। कहा जाता है कि पैसों की वजह से किम ने अली को अपना पार्टनर चुना। बता दें अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी।

आयशा टाकिया: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस आयशा टाकिया से शादी करने का सपना हर कोई देखता था। आयशा ने फरहान आज़मी से शादी की। आयशा की शादी काफी सुर्खियों में रही क्योंकि लोगों का मानना था कि उन्होंने पैसों के लिए फरहान को लाइफपार्टनर बनाया।

Related News