सुशांत की मौत पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज, इस एक्टर-एक्ट्रेस ने निभाया है रिया-सुशांत का किरदार- Video
बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है लेकिन दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बनी फिल्म न्याय : द जस्टिस (Nyay the Justice Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, फिल्म 11 जून को रिलीज होगी। आपको बता दे इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ज़िन्दगी से जुड़ी साडी बातों को सामने रखने की कोशिश की गई है।
फिल्म न्याय : द जस्टिस (Nyay: The Justice) की टीजर आते ही हर किसी का पूरा ध्यान इसी पर है, बात करे फिल्म की तो इसमें दिवंतगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका जुबेर निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि फिल्म में श्रेया उनके ओपोजिट यानि की रिया चक्रवर्ती के किरदार में नजर आएंगी। करीब 55 सेकेंड के टीजर में सुशांत और रिया को दिखाया गया है। फिल्म विकास प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी है, फिल्म का निर्देशन दिलीप गुलाटी ने किया है, इस फिल्म में अमन वर्मा ईडी प्रमुख के रुप में नजर आ रहे हैं, सुशांत के पिता के रूप में असरानी, एनसीबी के प्रमुख के रुप में शक्ति कपूर नजर आएंगे और महेंद्र यानि कि सुशांत सिंह के पिता के वकील के रुप में अनंत जोग नजर आने वाले हैं।