इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायोपिक फिल्म संजू सभी को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म ने कमाई में भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। इस फिल्म में मान्यता का किरदार देखकर तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि मान्यता संजय दत्त की लाइफ में कितनी इम्पोर्टेंट है। वो संजू का हर कदम पर साथ देती है। हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी रहती है। यहां तक कि संजू की बायोपिक लिखवाने में भी मान्यता ने ही जोर दिया था। क्या सच में मान्यता ऐसी ही है। फिल्म में संजय दत्त और मान्यता की शादी का चैप्टर नहीं दिखाया गया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने चुपके से शादी की थी। मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है। इससे पहले संजू ने ऋचा शर्मा और रिया पिल्लई से शादी की थी। 1998 में रिया पिल्लई से की। लेकिन 2005 में दोनों अलग हो गए है। काह जाता है कि संजय दत्त रिया से बहुत प्यार करते थे लेकिन उस समय फिल्मों की शूटिंग के कारण उन्हें समय नहीं दे पाते थे। इसी के चलते दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। उसके बाद 2008 में मान्यता से शादी की। 2003 में मान्यता प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में एक आइटम नंबर करती दिखी थीं। उसी समय से दोनों के बीच रिश्ते की नीवं पड़ी।2006 में दोनों की शादी की भी अफवाहें उड़ी लेकिन संजय दत्त ने उससे मना कर दिया था। शादी से पहले ही मान्यता संजू के लिए के फिल्म के सेट पर खाना भिजवाती थी। मान्यता को इतनी केयर करते देख संजय के दिल में उनके लिए इमोशन्स शुरू हो गए और मान्यता के लिए प्यार जाग उठा। 11 फरवरी 2008 को संजय और मान्यता ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। इन दोनों से 2010 में जन्में दो जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा है। 2013 में संजू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई तब अकेले मान्यता ने बच्चों को संभाला और संजय दत्त के लौटने का इंतजार किया। 25 फरवरी 2016 को संजय दत्त जेल से रिहा हुए।

Related News