शुक्रिया भारत! अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है: अफगानी पॉप स्टार
अफगानिस्तान छोड़ने वालीं पॉप स्टार अर्याना सईद ने एएनआई से कहा है, "बीते कई सालों में हमें यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है...आपका शुक्रिया भारत।" उन्होंने आगे कहा, "भारत में रह चुके जिस भी अफगान शख्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा ही कहा।"