मिर्जापुर फेम दिव्येंदु और गजराज राव अभिनीत फिल्म थाई मसाज का शनिवा को ट्रेलर में गजराव बेहद ही जटिल किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो अपनी एक समस्या को लेकर बात करना चाहता है, लेकिन उम्र के उस पड़ाव में वो अपनी परेशानी को बयां नहीं कर पा रहे है, लेकिन उनकी मदद दिव्येंदु करते हैं, जोकि संतुलन कुमार की भूमिका निभा रहे हैं।

ट्रेलर में अभिनेता गजराव एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जो इरेक्टल डायफंक्शन की समस्या से जूझ रहा है और उसी ये परेशानी जब ठीक होती है तो उनकी पत्नी का निधन हो जाता है। और अब वो फिजिकल रिलेशन ना बना पाने की दुख और अपनी फिजिकल नीड्स को पूरा करने के लिए इधर-उधर भटक रहा है।


थाईलैंड ले पहुंची ख्वाहिशें
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि बापूजी अपनी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए संतुलन कुमार के साथ थाईलैंड की सैर पर निकल जाते हैं।


सामाजिक मैसेज दी है फिल्म
सोशल मैसेज देने वाली इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मंगेश हडावले ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में दिव्येंदु, गजराव, सनी हिंदुजा, राजपाल यादव और विभा छिब्बर भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में दिव्येंदु और गजराज वो मिलकर इस सामाजिक मैसेज को बहुत ही सधे हुए ढंग और मजाकिया अंदाज में लोगों के समक्ष पेश किया। वहीं, दूसरी तरफ दिव्येंदु-गजराव की जोड़ी सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है।

यशोदा के साथ होगी क्लैश थाई मसाज
बता दें कि ये फिल्म 11 नवंबर, 2022 को साउथ की सुपरस्टार सामंथा की फिल्म यशोदा के साथ सिनेमाघरों में क्लैश होगी। अब देखना होगा की एक बार फिर से बॉलीवुड वर्सेज साउथ में कौन जीतता है।

Related News