इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'मुल्क' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्‍म में एक वकील बनी तापसी पन्नू ऋषि कपूर का साथ देती नजर आएगी। टीजर में तापसी एक एडवोकेट का किरदार निभा रही है।47 सेकेंड के टीजर में जबरदस्त डायलॉग का है जो आपको हैरान कर देंगे। ऋषि कपूर और तापसी पन्‍नू के अलावा इस टीजर में आशुतोष राणा और मनोज पाहवा जैसे बड़े स्टार है। टीजर में कोर्ट रूम की खासी झलक देखने को मिल रही है। जिससे साफ है कि इस फिल्‍म में कोर्टरूम ड्रामा खूब देखने को मिलेगा।इस टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी देश के लिए है। टीजर में तापसी पन्नू कह रही हैं 'एक मुल्क कागज पर नक्शों पर बनी लकीरों से नहीं बढ़ता सर, मुल्क बढ़ता है रंग से ,भाषा से धर्म से और जात से।'आपको बता दें बॉलीवुड में तापसी पन्नू फिल्म नाम शबाना, बेबी और पिंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। वहीं ऋषि कपूर अंतिम बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 102 नॉटआउट में नजर आए थे। यह फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related News