सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करता है, दोनों की केमिस्ट्री साथ में शानदार है, अब रोहमन शॉल ने सुष्मिता के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। रोहमन ने अपने हाथ पर Sush लिखवाया है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टैटू की फोटो शेयर की है, सुष्मिता ने भी इंस्टाग्राम पर रोहन की पोस्ट शेयर की है।


रोहमन ने हाथ पर जो टैटू बनवाया है, उसके साथ में infinity symbol भी बनवाया है, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इंक पर्मानेंट नहीं है, लेकिन हमारा प्यार पर्मानेंट है, वहीं सुष्मिता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-Rohmance.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग हैं,सोशल मीडिया पर बात करते-करते दोनों में प्यार हो गया, वैसे अभी तक ये पता नहीं दोनों कब शादी करेंगे

Related News