एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सैमुअल हॉक‍िप ने अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर ली है।

दरअसल, सैमुअल हॉक‍िप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। उन्होंने सोशल मीड‍िया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने वेड‍िंग फोटोज शेयर कर मार्ट‍िन लूथर का कोट ल‍िखा- 'एक अच्छी शादी से ज्यादा प्यारा, दोस्ताना, खूबसूरत रिश्ता, सहारा कुछ नहीं'. सैमुअल की वेड‍िंग फोटोज पर यूजर्स ने उन्हें बधाई दी है।

सुशांत के सुसाइड की खबर आने के बाद, सैमुअल के निधन की भी अफवाह उड़ी थी। बाद में सैमुअल ने सोशल मीड‍िया पर कहा था कि वे ठीक हैं और सुशांत के जाने का उन्हें दुख है।

Related News