Sushant Singh Rajput Case: मौत के बाद भी करीब 10 दिन तक ऐक्टिव था दिशा का फोन, उससे की गई थी कॉल्स
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही, ज्यों-ज्यों सुशांत केस की जांच आगे बढ़ा रही है उसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक दिशा की मौत के बाद भी उसका फोन एक्टिव था। 8 जून को दिशा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी लेकिन फोन 17 जून तक एक्टिव था।
खबरों के अनुसार दिशा की मौत के सात दिन बाद तक उसका फोन एक्टिव था और उसमें से कई कॉल्स की गईं थी। इनमें कई इंटरनेट कॉल्स भी शामिल हैं। दिशा ने कथित तौर पर 8 जून को आत्महत्या कर ली थी लेकिन उसके मोबाइल नंबर एक्टिव था और उसके नंबर से 8, 10, 15, 17 जून को कॉल की गई थी।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वौ कौन था जो दिशा के फोन से लगातार कॉल कर रहा था और ये भी सवाल उठ रहे थे कि आखिर पुलिस फोन को सीज क्यों नहीं किया?अब सीबीआई की नजर इस बात पर भी होगी कि क्या दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कोई कनेक्शन था?