सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली है। बताया जाता है कि इस ड्रग्स रैकेट के तार मुंबई से गोवा और बेंगलुरु तक फैले हुए हैं। आरोप है कि रिया के भाई शोविक के कहने पर सैमुअल मिरांडा ने ड्रग्स खरीदी।


एक चैट जो 17 मार्च 2020 का है, जिसमें शोविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद का नंबर दिया है और सैमुअल को 5 ग्राम के लिए 10 हजार रुपये जैद को देने के लिए कहा है. इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने जैद से संपर्क किया है। सैमुअल ने जैद को 3 बार कॉल किया था। लोकेशन एनालिसिस बताता है कि 17 मार्च 2020 को जैद और सैमुअल की लोकेशन एक ही थी।


रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मंडली पर से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है,एनीसीबी की टीम एक बाद एक नए किरदार को खोज कर निकाल रही है और जो सच सामने आ रहा है वो चौंकाने वाला है। सबसे पहले आपको रिया की ड्रग्स मंडली से मिलाते हैं।

पहला नाम रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती.
दूसरा नाम सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा.
तीसरा नाम मुंबई से गिरफ्तार ड्रग पैडलर जैद विलात्रा.
चौथा नाम बासित परिहार इसे भी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
और पांचवा नाम फयाज अहमद जिसे गोवा से पकड़ा गया है.

Related News