'आंखें 2' में अमिताभ के साथ काम करेंगे सुशांत और कार्तिक
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड की हिट फिल्म 'आंखें' का सीक्वल बनने जा रहा है। प्रोड्यूसर गौरंग दोषी और डायरेक्टर अनीश बजमी ने 2016 में 'आंखें 2' का प्रोमो रिलीज किया था। उस समय फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी नजर आने वाले थे, लेकिन दो साल में बहुत कुछ बदल चुका है। खबरों की मानें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन काम करते नजर आ सकते हैं।
पहली फिल्म 'आंखें' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में थे। लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन काम करते नजर आ सकते हैं।सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, 'सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है। बाकी नामों पर भी चर्चा हो रही है।' ऑरिजनल फिल्म तीन नेत्रहीन युवकों के बारे में थी, जिन्हें बैंक में चौरी करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन को कृति सैनन के साथ 'लुका छुपी' में काम करेंगे। वहीं, सुशांत ने 'केदारनाथ' की शूटिंग खत्म कर ली है और नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए है।