क्या गीता मां ने गुपचुप कर ली है शादी?, माथे पर सिन्दूर लगा कर शेयर की ये Photos
कोरियोग्राफर गीता कपूर, जो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 को जज कर रही हैं, अपने आगामी एपिसोड के लिए एक ऑल-रेड अवतार में अपना लुक शेयर किया है।
47 वर्षीय, गीता रेड कलर के इस ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद ही आकर्षक नजर आ रही है लेकिन सब लोगों का ध्यान जिसने खींचा वो उनका सिन्दूर है। इसके बाद से लोग बातें कर रहे हैं कि क्या गीता कपूर ने शादी कर ली है?
खबरों के अनुसार गीता मां ने अभी तक शादी नहीं की है। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके मांग में सिंदूर क्यों है? एक फैन ने लिखा मां की मांग में सिन्दूर तो आखिर इन्होने शादी कब की? एक फैन ने लिखा "सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां?"
गीता कपूर ने फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शूट के लिए तैयार.' फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस लगातार कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।