सूट सलवार, साड़ी, चूड़ा, मंगलसूत्र... Yami gautam ने शादी के बाद अपनाया ट्रेडिशनल लुक, देखे तस्वीरें
हाथों में चूडा, गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर...यामी गौतम शादी के बाद काफी बदली बदली सी नजर आती हैं. हालांकि ये बदलाव स्वभाविक हैं लेकिन ये बात गौर करने वाली है कि शादी के बाद यामी ने ट्रेडिशनल लुक को पूरी तरह से अपना लिया है.फिर चाहे साड़ी हो या सूट यामी ट्रेडिशनल वियर ही कैरी कर रही हैं.
शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो हरे रंग की बनारसी साड़ी पहने हुए दिखी थीं. जब यामी शादी के बाद पहली बार मुंबई आईं तो भी वो सूट सलवार में दिखी थीं. प्रिंटेड डिजाइनर सूट और हाथों में चूड़ा पहने यामी का लुक खूब वायरल हुआ था.
वहीं इसके बाद यामी मुंबई में फिर से स्पॉट हुईं तो उनका लुक फिर लोगों के दिलों को छू गया. यामी में हर बार एक संस्कारी बहू की झलक दिखाई दी.कुछ समय पहले ही उन्हें मुंबई के एक रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था और वहां भी लंच के लिए यामी हरे रंग के सूट सलवार में ही पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.