फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में इन स्टार्स का दिखा जलवा
बॉलीवुड में अवॉर्ड्स का मौसम शुरु हो गया है। इस बार 2019 के Femina Beauty Award में फिल्मी स्टार्स ने रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेर दिए है। इस अवार्ड शो में सभी स्टार्स एक से बढ़ कर एक अवतार में अपने अंदाज को एक्सप्रेस करते हर नज़र आए।
जहां अवार्ड शो में 90 की दशक एक्ट्रेस रेखा ने अपनी अदा से न्यू एंट्री एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा, वहीं न्यू वेडिंग कपल दीपवीर ने भी अवार्ड शो की पूरी लाइम लाइट लूट ली। ये कपल कभी अपनी फिल्म ,कभी एक्टिंग तो अभी अपने स्टाइल से फैन्स के बिच फेमस होते रहते है। इस अवॉर्ड शो में दीपिका को फेमिना वुमन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया गया है।
इस इवेंट में ट्विंकल खन्ना, रवीना टंडन से लेकर सारा अली खान, डेजी शाह , गौहर खान , जरीन खान, सुरवीन चावला अपने बेंबी बंप के साथ ब्लू कलर के गाउन में काफी स्टनिंग लग रही थी।वहीं इस इवेंट में तापसी का लुक भी काफी पन्नी व्हाइट कलर के ड्रेस में शानदार लग रहा था।
इस अवार्ड शो में अदा शर्मा एकदम डिफरेंट लुक में नज़र आयी। उन्होंने पेपर प्रिंट की ड्रेस को वियर किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस मोके पर ब्लैक कलर की ड्रेस में नज़र आयी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप और डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी।