लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में हमारे होंठ फटने लगते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है साथ ही फटे होठों से कई बार खून भी निकलने लगता है। फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनसे खास फर्क नहीं पड़ता है। दोस्तों आज हम आपको फटे होठों को मुलायम बनाने का एक देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी करती है। हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने मुलायम और खूबसूरत होठों का राज दर्शकों के साथ शेयर किया है आइए जानते हैं इसके बारे में। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह फटे होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए रोज नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर रात को सोते समय अपने होठों पर लगाती है, जिससे सोनम कपूर के होठ मुलायम और सॉफ्ट बने रहते हैं। इसके अलावा वह शहद और चीनी का स्क्रब भी अपने होठों पर लगाती है जो उनकी होठों की खूबसूरती को निखरता है।

Related News