छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ी करण मेहरा और निशा रावल की अनबन की खबरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आए दिन इन दोनों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है, खबरों की माने तो, पिछले कुछ वक्त से करण और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच काफी विवाद चल रहा था, प्यार से शुरू हुआ ये रिश्ता अब तलाक तक पहुंच गया है।

इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जहां निशा ने करण पर किसी और औरत के साथ संबंध होने का अरोप लगाया था वहीं इस कड़ी में एक नाम सामने आया है हिमांशी पाराशर का। ये वहीं हिमांशी पाराशर हैं जो पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’में नजर आ रही हैं।

दरअसल, करण मेहरा भी ‘मावां दी ठंडिया छावां’ का हिस्सा हैं। इन दोनों ने इस शो की शूटिंग के दौरान ली गई कई रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जो अब इनके लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। करण और हिमांशी के इन पोस्ट पर फैन्स बहुत नाराज हो रहे हैं।

Related News