अब तक इन YouTube चैनल को मिला है रेड डायमंड अवार्ड, जानिए क्यों दिया जाता है Red diamond award
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों वर्तमान में यूट्यूब धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है। हम आपको बता दें कि आज यूट्यूब दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसे लगभग दुनिया के सभी लोग अपने मोबाइल फोन पर चलाते हैं। दोस्तों दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो मोबाइल में यूट्यूब का उपयोग नहीं करता हो। आज पूरी दुनिया में यूट्यूब पर लाखों करोड़ों चैनल भी बनाए गए हैं, जिससे लोग सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं। दोस्तों यूट्यूब पर सराहनीय कार्य के लिए यूट्यूब की तरफ से यूट्यूब चैनलों को कई तरह के पुरस्कार दिए जाते हैं, जिनमें रेड डायमंड अवार्ड भी एक है। हम आपको बता दें कि अब तक यूट्यूब इतिहास में 4 चैनल ही रेड डायमंड अवार्ड पा सके हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेड डायमंड अवार्ड उन्हीं चैनलों को दिया जाता है जिनके सब्सक्राइबर्स 100 मिलियन से अधिक है। हम आपको बता दे की अब तक टी सीरीज, Set india,Pewdiepie, Cocomelon यूट्यूब चैनल को ही रेड डायमंड अवार्ड मिला है, जिनके सब्सक्राइबर 100 मिलियन से अधिक है।