कोरोना से बचने के लिए शाहरुख खान ने अपने बंगले को कराया....
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बात करे बॉलीवुड के ढेर सारे कलाकार की तो इन दिनों कोरोना से डरे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सावधानी बरतते हुए अपने बंगले मन्नत को चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर करा दिया है।
आपको बता दे शाहरुख खान का बंगला मन्नत बहुत ही खूबसूरत है इसी बंगले में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ रह रहे हैं, उन्होंने अपना एक 5 मंजिला ऑफिस भी कोरोना पेशेंट्स के इलाज के लिए बीएमसी को दे रखा है।
बता दे, दो साल के ब्रेक के बाद शाहरुख खान फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। वे राजकुमार हिरानी के साथ इमिग्रेशन की थीम पर बेस्ड सोशल ड्रामा की शूटिंग करेंगे। यदि लॉकडाउन और अनलॉक की वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है