शबाना आजमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से की थी. उस वक्त ये फिल्म काफी सफल रही थी. इसी फिल्म के बूते शबाना आजमी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ था

शबाना आजमी बॉलीवुड के दिग्गज लेखक, गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं. आज शबाना आजमी का जन्मदिन है,आइये उनके जन्मदिन पर हम उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को जानते हैं शबाना आजमी ने मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की,फिर उन्होंने मुंबई के ही सेंट जेवियर कॉलेज से साइकोलॉजी से ग्रैजुएशन किया है और शबाना आजमी ने एक्टिंग का कोर्स FTII पुणे से किया है।

साल 1993 में, नेल्सन मंडेला ने भारत दौरे के दौरान शबाना आजमी के गाल पर किस किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया थाऔर नंदिता दास संग किसिंग सीन करके विवादों में आईं फिल्म ‘फायर’ में अपने मुंडे हुए सिर और नंदिता दास के साथ किसिंग सीन को लेकर वो विवादों में भी रहीं

वह एक अभिनेत्री होने के अलावा वो राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. साथ ही वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं।

Related News