फिल्म प्रमोशन के दौरान बेशकीमती ड्रेस में नज़र आई सारा अली खान, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में हाल ही में 'केदारनाथ' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत ही चर्चे में है ,फिल्म केदारनाथ के बाद अब सारा और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए खूब दौड़-भाग कर रहे हैं। फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान सारा ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नज़र आई तो अब फिल्म'सिंबा के प्रमोशन में सारा वेस्टर्न लुक में जलवे दिखा रही है। उनकी स्टाइल से हर कोई दीवाना हो रहा है।
हाल में ही वह सिंबा की प्रेस कॉंप्रेंस पर व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में बोल्ड अवतार में नजर आईं। सारा की ये व्हाइट कलर की ड्रेस बहुत ही खुशियां बटोर रही है।
अब उनके इस शानदार शार्ट ड्रेस की बात करें तो यह Guess by Marciano कलेक्शन में से एक है। इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो यह $278.00 यानी करीब 19 हजार 525 रुपए की है।