सारा ने कबूला कब और कैसे शुरू हुई थी सुशांत के साथ लवस्टोरी, लेकिन ड्रग्स को लेकर....
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए थे। इन नामों में सारा अली खान का नाम है ,इस मामले में एनसीबी ने सारा सली खान को समन जारी कर एनसीबी के कार्यालय में पेश होने कहा था।
सारा ने कहा कि “मेरे और सुशांत के बीच साल 2018 में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप शुरू हुआ था। फिल्म की शूटिंग के बाद मैं सुशांत के केप्री हाउस घर में उनके साथ रहने भी चली गई थी।” सारा अली खान ने यह भी कहा कि दोनों पांच दिन के लिए थायलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी ।
सारा अली खान ने एनसीबी से बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की लत थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत सारा के मिलने से पहले से ड्रग्स लिया करते थे या फिर सारा के मिलने के बाद से किया। हालांकि, सारा अली खान ने खुद के ड्रग्स लेने की बात को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वह सुशांत के साथ पार्टियों में गई हैं, लेकिन उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया।