संजू कमाई की रेस में पहुंची दूसरे नंबर पर, सलमान की रेस 3 को छोड़ा पीछे
इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की बायोपिक अभी भी कमाई में थम नहीं रही है। सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। दर्शकों में संजू का क्रेज अभी भी देखने को मिल रहा है। यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। बिना किसी त्योहार और छुट्टी के इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 34 करोड़ की कमाई की थी। शुक्रवार को 34.75 करोड़ रुपए के साथ अपना खाता खोलने के बाद शानदार कमाई की है। फिल्म ने वीकेंड पर शनिवार को 38.60 करोड़ और रविवार को 46.71 करोड़ की कमाई की।इसके बाद लग रहा था सप्ताह की शुरुआत यानि वर्किंग डे के पहले दिन फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता था लेकिन सोमवार को भी फिल्म ने 25.35 करोड़ रुपए कमाएं। वहीं मंगलवार को टिकट रेट कम होने के बाद भी 22.10 करोड़ रुपए और बुधवार को 20 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म ने रेस-3 को पीछे छोड़ दिया। अगर रेस 3 का टोटल कलेक्शन देखे तो इस फिल्म ने कुल 173 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं संजू ने 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ यह साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।पहले नंबर पर अभी भी पद्मावत का ही रुतबा कायम है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ का था और इसने 3 दिन में ही अपना बजट निकाल लिया था। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म की कमाई अभी कम नहीं होगी। लंबे समय तक फिल्म टिकने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले वीकेंड तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। दर्शकों में फिल्म का क्रेज अभी भी बना हुआ है। यह रणबीर के करियर को चमकाने में मदद करेगी।