पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में स्टारकिड्स की लॉन्चिंग काफी चर्चा में हैं। ऐसे में बॉलीवुड के खान परिवार के स्टारकिड्स कैसे पीछे रह सकते हैं? पीछे कुछ सालों से सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री अपने डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वे बेहद ही खूबसूरत हैं।


वे सोशल मीडिया पर काफीछाई हुई हैं। अलिजेह अग्निहोत्री हाल ही में एक ज्वेलरी ब्रांड के एड में नज़र आई हैं। इस एड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में हरे रंग के आउटफिट और ज्वेलरी पहने अलिजेह अग्निहोत्री बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। अलिजेह, सलमान की बहन अलविरा खान की बेटी हैं। उनके पिता अतुल अग्निहोत्री पेशे से एक फिल्ममेकर हैं।

अलिजेह अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई फोटोज और वीडियो भी वे शेयर करती है। वे अभी 20 साल की हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्किल नहीं किया है। वीडियो में अलिजेह अग्निहोत्री का सिंपल लेकिन एक एलीगेंट लुक नज़र आता है. उनकी नज़ाकत देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।


अलिजेह अग्निहोत्री अपनी मामी सीमा खान के डिज़ाइनर एड में भी नज़र आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलिजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में अपने लिए जगह तलाश रही हैं। वे बॉलीवुड में भी डेब्यू करना चाहती हैं।

Related News