जहां एक तरफ देश में लगातार कोविड-19 के चलते हजारों लोग हर रोज अपनी जान गवा रहे हैं वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं जो आए दिन अफवाहों को फैलाने का काम करते हैं और देश के जाने पहचाने लोगों की मरने की खबर है फेक न्यूज़ कर डालते रहते हैं।

कुछ दिनों पहले बच्चों के चाहिता शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी थी जिसके बाद मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर आकर इस बात का खंडन करना पड़ा था। अब इसके बाद शुक्रवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता परेश रावल के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी जिसके बाद परेश रावल ने एक ट्वीट कर इस बात का खंडन किया।

परेश रावल अपनी कलाकारी एवं अदाकारी के साथ-साथ अपने मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं और जब वह इस बात का खंडन करने के लिए ट्वीट किया तो एक बहुत ही मजाक के स्वभाव में उन्होंने इस बात की जानकारी दी।

परेश रावल द्वारा ट्विटर पर मजाकिया लहजे में लिखा लिखा कि- ग़लतफ़हमी के लिए माफ़ी चाहता हूं, क्योंकि 7 बजे के बाद भी सोता रहा।

Related News