रणबीर कपूर ने स्वीकारा रिश्ता कहा, मैं सिंगल नहीं हूं और ना ही कभी सिंगल हो सकता
इंटरनेट डेस्क| वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है लेकिन भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को अधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। हालांकि ये सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की संजू रिलीज के बाद आलिया ने उनकी खूब तारीफ की है। उन्होनें कहा फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनका रोल कमाल का था। अन्य सभी स्टारकास्ट ने भी खूब मेहनत की है। यही वजह है कि फिल्म आज 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। रणबीर कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लवबॉय कहा जाता है।उन्होंने कई सारी रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। इस समय रणबीर लड़कियों के फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शामिल है। उनका कूल अंदाज सभी को बहुत पसंद है। लेकिन ऐसी क्या वजह है कि वो आलिया के साथ अपने रिश्तें को सबके सामने स्वीकारने से मना कर रहे हैं। हाल ही में इक इंटरव्यू में जब उनसे आलिया भट्ट और उनके रिश्ते के बारे में सवाल किए तो उन्होंने इसे मजाक में लेते हुए टाल दिया। रणबीर से पूछा गया कि क्या वो इस समय सिंगल है तो स पर उन्होनें जवाब दिया ''नहीं मैं सिंगल नहीं हूं, मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता।''इसके बाद उनसे पूछा कि क्या इस समय आलिया भट्ट और आप एक-दूसरे को डेट कर रहे है तो इस पर उन्होनें कहा कि ''मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए राजी नहीं हूं।'' वहीं रणबीर ने कहा कि रिश्ते इतनी आसानी से नहीं बनते। जब आपको लगता है कि लाइफ में आपको किसी ऐसे शख्स की जरुरत है जिससे आप सब कुछ शेयर करना चाहते है फिर चाहे वो दोस्ती हो या फिर पार्टनर। रणबीर का अब लवबॉय के किरदार से अलग उनका एक्शन लुक देखने को मिलेगा। इन दिनों वो फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएगी।