प्रियंका की जगह सलमान खान की फिल्म 'भारत' में जगह लेंगी ये एक्ट्रेस
इंटरनेट डेस्क| हाल ही में अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है कि प्रियंका उनकी फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं। इस खबर के आने के बाद ही लगातार चर्चा हो रही थी कि सलमान खान की हीरोइन अब कौन होगी। इस लिस्ट में कटरीना और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा था। अब खबर आई है कि कटरीना इस फिल्म के लिए फाइल हो गई हैं।
अली ने कहा- मैं कटरीना औऱ सलमान के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। कटरीना ऐन मौके पर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। लेकिन वो बहुत मेहनती हैं और अच्छी एक्ट्रेस हैं। कटरीना औऱ सलमान पहले भी एक साथ काम कर चुके है और दोनों की जोड़ी फिल्म में बहुत अच्छी लगती है।
अली अब्बास जफर ने सलमान और कटरीना के साथ टाइगर जिंदा है बनाई थी, जो सुपर हिट रही थी। लोगों को सलमान और कटरीना की जोड़ी बहुत पसंद है। अब एक बार फिर से कटरीना सलमान की लव इंट्रेस्ट प्ले करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दिशा पाटनी और सलमान खान ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में तबू और नोरा फतेही भी अहम रोल में हैं। भारत 2019 की ईद पर रिलीज की जाएगी।