प्रियंका कि ये ड्रेस है आम इंसान के बजट से बाहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !
प्रियंका चोपड़ा फैंस के दिलों में राज करती हैं. प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. एक्ट्रेस अपनी नायाब एक्टिंग के साथ ही फैशनसेंस के लिए फेमस हैं. प्रियंका का फैशन स्टाइल सबसे खास और स्पेशल है। एक्ट्रेस आजकल अपनी एक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्रियंका की इस आउटफिट की कीमत हर किसी को चौंका रही है। इस लेख के माध्यम से जानते है प्रियंका चोपड़ा के इस खास आउटफिट के बारे में -
दरअसल पेरिस में लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड 'बुलगारी' के प्रोग्राम में शिरकत करने 6 जून को प्रियंका पहुंची. प्रियंका यहां डस्टी-ऑरेंज सीक्विन मैक्सी ड्रेस में दिखाई दी थीं. प्रियंका की ड्रेस ब्रालेस लुक की है जिसमें वो काफी ग्लैमरस लगी हैं. प्रियंका के इस खास आउटफिट में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ये फुल स्लीव्स लुक की थी. प्रियंका ने अपने लुक को बुलगारी ब्रांड के स्टेटमेंट नेकपीस के साथ कंप्लीट किया। यहां एक्ट्रेस के लुक्स ने हर किसी का दिल चुरा. इस ईवेंट की पिक्स सोशल मीडिया पर छाई हैं. ईवेंट में ब्रालेस लुक की ड्रेस में वो दिखाई दीं।
* इस खूबसूरत ड्रेस की बहुत ही तगड़ी कीमत है, जो कि आम इंसान के बजट से एक दम बाहर ही है. जी हां आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका की आउटफिट की कीमत 2520 अमेरिकी डॉलर यानी 1,96,030 रुपए है।
* आपको बता दें कि बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा की ये खूबसूरत ड्रेस रसारियो ब्रांड के कलेक्शन से है, और आधिकारिक वेबसाइट पर 'वुमेन ड्रेप्ड सीक्विन मैक्सी ड्रेस' नाम से मौजूद है.यानी कि इस ड्रेस को ऑनलाइन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।