ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर इन दिनों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। गेम ऑफ थ्रोन की एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने कुछ ऐसा लिख दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बाईसेक्शुअल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

दरअसल, सोफी टर्नर ने प्राइड मंथ जो कि यूएस में LGBT इसे जून के महीने में सेलिब्रेट करते हैं, के अवसर पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था,ये प्राइड मंथ है बेबी 'टाइम स्ट्रेट नहीं है और न ही मैं'। इसके साथ ही उन्होंने एक स्टीकर का भी इस्तेमाल किया था।

अब आपको बताते है जिसमें लिखा था,'हटो मैं गे हूं, बाई प्राइड, गे प्राइड।' एक्ट्रेस का यही पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इसके स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर भी छा गए हैं। सोफी टर्नर की इन लाइनों के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वो बाईसेक्शुअल हैं।

Related News