बात करे एक्टर हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी पारंपरिक गुरुद्वारा समारोह में शादी के बंधन में बंध गए,उनकी शादी की फोटो देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल ने अपने स्पेशल डे को बेहद ट्रेडिशनल और सादगी से भरा रखा।


दूल्हा बने हरमन अपनी शादी के दिन गोल्ड वर्क वाली ब्लश पिंक शेरवानी में नजर आए, वहीं दुल्हन बनीं साशा ने भी गोल्ड ऑप्शन ही चुना, दोनों की जोड़ी गजब की लग रही है। हरमन और साशा अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं कई सेलेब्स ने भी न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी है।

बता दें कि हरमन ने साल 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से किया था। इस फिल्म में हरमन के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं। इस फिल्म से ही दोनों के अफेयर के चर्चे भी आम हो गए थे। हालांकि ये लव स्टोरी ज्यादा चल नहीं पाई। हरमन ने अपने और प्रियंका के ब्रेकअप के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही बात की थी।

Related News