बॉलीवुड जगत की बात करे तो आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसके वजह से एक्टर और एक्ट्रेस चर्चे में आ जाते है, वैसे अभी हाल में बात करे मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला की तो, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे उनके फैन्स समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये उनका स्टाइलिश लुक था या कुछ और? क्योंकि इसमें उर्वशी ने अपने चेहरे पर मास्करेड पहन रखा है जो बिल्कुल अलग है।


दरअसल उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उर्वशी अपने चेहरे पर डायमंड मास्करेड पहने हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'डायमंड फुल मास्करेड. ये बहुत भारी-भरकम था. इसके लिए मुझे दोष न दें.'

आपको बता दे उर्वशी के इस अवतार को जहां कुछ फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। कई फैन्स ने उर्वशी को इस अवतार में काफी खूबसूरत बताया है। फैन्स का कहना है कि उर्वशी किसी परी की तरह लग रही हैं। वहीं ट्रोल्स का कहना है कि अमीरों का हेलमेट ऐसा होता है।

Related News