एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार चित्रांगदा सिंह इन दिनों अपने डे्रसिंग स्टाइल और खूबसूरती के कारण खूब सुर्खियां बंटोरती नजर आ रही है इस खूबसूरत अभिनेत्री की फिल्मी एक्टिंग का तो हर कोई कायल है अगर बात चित्रांगदा के फैशन स्टाइल की जाए तो आज के समय में ज्यादातर यंग लड़कियां उनके डे्रसिंग स्टाइल को बेहद पसंद कर रही है


40 की उम्र को क्रॉस करने के बाद भी चित्रांगदा के स्टाइल का जवाब नहीं है। आज भी वह कई मशूहर अभिनेत्रियों को हर मुकाबले में टक्कर देती नजर आती है चाहे खूबसूरती हो, एक्टिंग हो या डे्रसिंग स्टाइल हर जगह उनका परफेक्ट लुक नजर आता है चित्रांगदा बॉलीवुड पार्टी या इंवेट में भी अपने खूबसूरत स्टाइल से छा जाती है वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर चित्रागंदा के ट्रेडिशनल आउटफिट बेेहद पसंद है


अगर हम बात फैशन शो की करें तो हाल ही में उन्होंने एक फैशन शो में भाग लिया है जहां उनका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आया इस दौरान चित्रागंदा का स्टाइल भी तारीफें काबिल रहा है। टाइम्स फैशन शो के दौरान चित्रांगदा नजर आई इस दौरान चित्रागंदा अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, रैंप पर आते ही चित्रागंदा के इस स्टाइल पर सबकी निगाहे टिकी की टिकी रह गई हर किसी ने उनके इस लुक को कैमरे में कैद कर लिया इस दौरान चित्रागंदा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जो उन पर खूब जंच रही थी। साड़ी के साथ चित्रागंदा ने मॉडर्न स्टाइलिश ऑफ स्लीव्स का ब्लाउज पहन रखा था, जिससे उनका लुक परफेक्ट नजर आ रहा था, वहीं व्हाइट साड़ी पर चित्रागंदा ने हैवी झुमके और बालों को खुला किया हुआ था और लाइट मेकअप लुक के साथ वह कैमरे के सामनें खूबसूरत पोज देती नजर आ रही थी।

Related News