5 साल कड़ी मेहनत के बाद सफल हुईं नोरा, परिवार ने सपोर्ट से किया था इंकार
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हमेशा अपने ड्रेसिंग सेन्स और डांस के कारण सुर्ख़ियों में रहती है। वे बेहद ही खूबसूरत है। हाल ही में वह बिग बॉस 14 के फिनाले में पहुंचीं, जहां वह पिंक कलर का साड़ी में नजर आईं। उस दौरान वो बेहद ही सुंदर नजर आ रही थी। नोरा फतेही के पिंक साड़ी लुक पर उनके फैंस लट्टू हो रहे हैं।
इस साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साड़ी की कीमत 69,900 रुपये है। साड़ी के पल्लू पर बारीक कढ़ाई की हुई है। नोरा ने साड़ी के साथ स्लीवलेस बोट-नेक मैचिंग कलर ब्लाउज पहना।
उन्होंने एक्सेसरीज में स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स कैरी किए। नोरा ने गुलाबी आईशैडो और साड़ी से मैच करती हुई पिंक लिपस्टिक लगाई थी। इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा। नोरा वाकई इस साड़ी में बेहद ही आकर्षक नजर आ रही थी। नोरा ने कई गानों में धमाल चुकी हैं लेकिन 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा फतेही ने ‘दिलबर’ गाने पर डांस कर दर्शकों का दिल लूट लिया।