Entertainment news : निक्की तंबोली ने उठाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने !
देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के बाद निक्की तंबोली लगातार अपनी खूबसूरती का जादू चला रही हैं. निक्की तंबोली इस शो के बाद न सिर्फ पॉपुलैरिटी की नई ऊंचाईयों पर पहुंच चुकी हैं बल्कि वन-टू-वन फोटोशूट कराकर फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ा रही हैं.
व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर आउटफिट पहनकर निक्की ने कैमरे पर अपनी बॉडी को इस तरह फ्लॉन्ट किया कि हर कोई उनके स्टाइल का दीवाना हो गया. फोटोशूट को शेयर करते हुए निक्की ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा- 'यदि आप मुझे घूरते हैं तो माशाअल्लाह जरूर बोलें।'
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, निक्की ने यह घिनौना पहनावा पहना और कभी जमीन पर बैठ कर अपनी मनमोहक हरकतें दिखायीं तो कभी खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही थीं. निक्की के इस आउटफिट में एक तरह का स्ट्रैप है और खूब रौनक भी। बता दे की, लोगों की निगाहें निक्की के डीपनेक पर टिकी हैं। निक्की का गाउन न सिर्फ हाई थाई स्लिट है बल्कि साइड से ऊपर तक कट भी हैं। निक्की तंबोली ने नए फोटोशूट में व्हाइट हाई थाई स्लिट गाउन पहना हुआ है। निक्की की इन तस्वीरों पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस से प्यार लूट रहे हैं.