Entertainment news : ऐसे अवतार में निकलीं निया शर्मा, वीडियो देख धड़क गया फैंस का दिल
भिनेत्री निया शर्मा की बोल्डनेस के बारे में तो आप जानते ही होंगे. निया के हर अंदाज पर फैंस का दिल हार जाता है. फिटनेस एडिक्ट निया शर्मा खुद पर काफी मेहनत करती हैं और इसी का नतीजा है कि निया अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। मगर इस बार निया ने न सिर्फ अपने लुक्स से बल्कि अपने मूव्स से भी सभी को अपना दीवाना बनाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, निया शर्मा सुर्ख़ियों में रहना बखूबी जानती हैं. वह फैंस का दिल चुराने में माहिर हैं। निया ने इस बारलो वेस्ट जींस और शॉर्ट शर्ट पहन कर किया मस्तानी ट्रिक, बस लोगों के तेवर बदल गए. उनके हर एक कर्व ने फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. अंत में निया ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. निया ने अपनी जींस के बटन खोलकर फैन्स को रिझाया कि उनके फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले वह 'फूंक ले' गाने में नजर आई थीं। इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर चुकीं निया शर्मा पिछले 2 साल से पर्दे से गायब हैं और उनका अब तक कोई शो नहीं आया है. निया को जो पहचान उनके सीरियल एक हजार में मेरी बहना है से मिली, जो साल 2011 में टेलीकास्ट हुआ था, ने उन्हें टेलीविजन की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक बना दिया। निया आखिरी बार सीरियल नागिन में नजर आई थीं। निया अक्सर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं.