बॉलीवुड एक्ट्रेस का आए दिन ग्लैमरस अंदाज देखने मिलता रहता है। ये अपने स्टाइल से हमेशा तारीफें ही पाती हैं। लेकिन आप भी न्य साल में कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो आप बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से ले ड्रेसिंग आईडिया।

बात करे पूजा हेगड़े की तो हाल में वो ब्रिक रेड टॉप और रग्ड डेनिम में नज़र आयी जिसमे उन्होंने अपने इस लुक को खुले बालों और सनग्लासेज के साथ पेयर कर और भी ट्रेंडी लुक दिया है।


कृति सेनन बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। इस ड्रेस में उनका लुक काबिले तारीफ है। इसे उन्होंने मीडिल पार्टिंग हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ कम्प्लीट लुक दिया है।

नोरा फतेही के इस ग्लैमरस अंदाज से आपकी नजरें नहीं हटेंगी। पैंट सूट और खुले बालों में इस दीवा के इस हॉट लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है। इनका ये नियॉन कलर आउटफिट इस मौसम के लिए परफेक्ट च्वॉइस है।

Related News