इस अभिनेता के सबसे बड़े फैन है नीरज चोपड़ा, इंटरव्यू में किया खुलासा
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता रणदीप हुड्डा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है वह फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नही था इसके बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के दम पर खास पहचान बनाई है।
यह बात तो आप सभी को पता है की रणदीप हुड्डा की फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी ज्यादा बड़ी है और अब इस लिस्ट में जाने माने खिलाड़ी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निरज चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है वह भी रणदीप हुड्डा के बहुत बड़े फैंन है।
बाऊजी बाऊजी @Neeraj_chopra1
हवा मै परनाम बाऊजी ????????
आजा कदे, तेरा जुखाम ठीक करावाँ ????????#NeerajChopra #LaalRang pic.twitter.com/SVbwKL80XX— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 19, 2021
हालही में एक इंटरव्यू के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था की वह रणदीप हुड्डा के बहुत बडे फैन है और उन्हें रणदीप की फिल्म 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'हाईवे' बहुत ज्यादा पसंद है जिसके बाद रणदीप ने अपने ट्विटर पर नीरज चोपड़ा की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बाऊजी बाऊजी नीरज चोपड़ा हवा मै परनाम बाऊजी आजा कदे, तेरा जुखाम ठीक करावाँ रणदीप हुड्डा का यह पोस्ट नीरज और रणदीप के फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।