KBC12: नाज़िया नसीम बनीं KBC की हॉट सीट पर पहली करोड़पति, अब 7 करोड़ का सवाल
टीवी का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का पहला करोड़पति 11 नवंबर को मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि नाजिया नसीम इस सीजन में पहली बार एक करोड रुपए जीतने वाली पहली महिला होंगी और वह 7 करोड़ का सवाल खेलने वाली है।
वही इसके अलावा बताया जा रहा है कि नाजिया नसीम इस सीजन में एक करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट होगी इसके अलावा वह दिल्ली में एक कंपनी में कम्युनिकेशन मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।
सोनी चैनल द्वारा इसका एक वीडियो ट्विटर पर डाला गया है जो लगातार लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इस पहली इस पहली कंटेस्टेंट जो करोड़पति बनने जा रही है लोग उसे बधाई देते हुए भी नजर आए और इसके साथ-साथ अब लोग इस शो को 11 नवंबर को टेलीकास्ट होते हुए देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
NAZIA NASIM is #KBC12’s first crorepati! Watch this iconic moment in #KBC12 on 11th Nov 9 pm only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/cAB8o6WXWv
— sonytv (@SonyTV) November 6, 2020
आपको बता दें कि इस बार कोविड-19 के साथ नए नियमों एवं नए तरीके से कौन बनेगा करोड़पति शो को शुरू किया गया था और इस बार इस शो में अभी तक कोई भी एक करोड़ के सवाल तक नहीं पहुंचा था पहली बार कोई कंडीशन एक करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए अब 7 करोड़ के सवाल पर पहली बार पहुंचा है।