Entertainment news : नायरा को लगा करंट का झटका, बिगड़ी एक्ट्रेस की हालत
स का इंतजार खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि टीवी का बहुप्रतीक्षित शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही 2 जुलाई से टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शो की शूटिंग जोरों पर है. सोशल मीडिया पर KKK12 के कई प्रोमो भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, खतरों के खिलाड़ी 12 के ताजा प्रोमो में टीवी की नायरा और बालिका वधू की एक्ट्रेस खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं. प्रोमो वीडियो में आप शिवांगी जोशी को पानी से भरे एक कंटेनर के अंदर ले जाते हुए देख सकते हैं. कंटेनर के ऊपर एक जाल होता है, जिसमें करंट होता है और शिवांगी को उसी जाल पर लटकी हुई चाबी को करंट से हटाना होता है। चाबी निकालते समय शिवांगी को कभी-कभी करंट का जोरदार झटका लगता है और उनकी चीखें सुनने को मिल जाती हैं। मगर शिवांगी हार नहीं मानती हैं और मुश्किल स्टंट पूरे जोश और उत्साह के साथ करती हैं।
फैंस ने की शिवांगी की तारीफ: शिवांगी को इस मुश्किल टास्क को बहादुरी से करते देख फैंस काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. शिवांगी का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस शिवांगी के प्रोमो को भी बेहतरीन बताया जा रहा है. एक यूजर ने शिवांगी की तारीफ में लिखा- शिवांगी जोशी कमाल की हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- खतरों के खिलाड़ी 12 का बेहतरीन प्रोमो है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हमारी शेरनी। शिवांगी जिस तरह के स्टंट कर रही हैं, कहना पड़ेगा कि एक्ट्रेस ने दिल जीत लिया है।