मौनी रॉय ने गोवा में कर रही है अपनी फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी ,दे दिया अपनी शादी का हिंट
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की चर्चा इस समय बॉलीवुड के गलियारों में बनी हुई है मौनी जल्दी ही अपने लॉन्ग टाइम प्रेम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी करने वाली है ।
शादी से पहले मौनी अपने दोस्तों के साथ गोवा में एंजॉय कर रही है उनकी दोस्त अश्का गोरडिया ने कुछ पार्टी फोटो शेयर की है जिन्हें देख अंदाजा लगा सकते हैं कि मोनी की बैचलर पार्टी की है।
अश्का ने गोवा से कई तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरों में मौनी का पूरा गर्ल गैंग नजर आ रहा है इन तस्वीरों को शेयर कर अश्का ने मौनी के बैचलर पार्टी का हिंट भी दिया है।