Madhuri Dixit Birthday: माधुरी की शादी से टूट गया था Jackie Shroff का दिल, क्योकि ...
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का आज यानी 15 मई को जन्मदिन है। माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी हीरोइन रही हैं जिनके आगे हर हीरोइन और हीरो का चार्म फीका पड़ जाता था। उनकी एक्टिंग और अदाओं के दीवाने आज भी लाखों लोग हैं।
लेकिन बात करे बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने कई बेहतरीन फिल्मों में अलग-अलग एक्ट्रेस के साथ काम किया है, वहीं, जैकी ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है जिनमें 'राम-लखन', 'खलनायक', 'त्रिदेव', 'देवदास' और 'परिंदा' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं, वैसे भी 90 के दशक में सिर्फ दर्शक ही नहीं ब्लकि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी माधुरी के दीवाने हुआ करते थे, जिनमें से एक जैकी श्रॉफ भी थे।
हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जैकी, माधुरी दीक्षित को काफी पसंद करते थे, इस बात का खुलासा खुद जैकी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। एक इंटरव्यू में जब जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि 'कौन सी ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसकी शादी से उनका दिल टूट गया था?' इस सवाल पर जैकी ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया था।