नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म का फर्स्ट लुक आज होगा लॉन्च
बॉलीवुड में पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आज दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। फिल्म के फर्स्ट लुक को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस आज रिलीज करेंगे।
फिल्म का फर्स्ट पोस्टर 23 अलग - अलग भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह कर रहे है। वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट ओमंग कुमार ने किया है। विवेक फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
वे फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबेरॉय कैसे नजर आते है। वे मोदी के रियल लुक को कम्पीट कर पाएंगे या नहीं । आपको बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर ओमंग ने मैरी कॉम की बायोपिक और फिल्म सरबजीत जैसी फिल्म पहले भी डायरेक्ट कर चुके है। ये फिल्म 2019 के चुनावी दंगल से पहले रिलीज की जा रही है इसलिए काफी चर्चा में बनी हुई है।
लेकिन ओमंग के सामने यह बड़ी चुनौती ये होगी कि वे इस फिल्म को भाजपा और पीएम मोदी की छवि को एक संतुलित फिल्म के तौर पर जनता के सामने पेश कर पाए।