हिमेश के बाद अब बॉलीवुड का ये मशहूर सिंगर देगा फिल्मों में रानू मंडल को गाने का मौका...
रानू मंडल का जलवा अभी भी बरक़रार है। उनकी सराहना बड़ी बड़ी हस्तियों ने की है। जब हिमेश ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया उसके बाद से रानू की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। रानू को पहचान अपने वायरल वीडियो से मिली जिसमे में कोलकाता के स्टेशन पर गाती हुई नजर आई थी। अब रानू के साथ एक और मशहूर गायक ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है।
कुमार सानू ने अपनी दुर्गा पूजा एल्बम के लॉन्च इवेंट में राइजिंग स्टार रानू मंडल की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब ऐसे सिंगर आते हैं उन्हें देख कर काफी ख़ुशी मिलती है। अगर कोई अच्छा ऑफर मिला तो मैं रानू के साथ जरूर गाना चाहूंगा।
रानू मंडल की तारीफ़ अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और सिंगर्स ने की है। लता मंगेशकर ने भी रानू का गाना सुना था और उन्हें ओरिजिनल रहने की सलाह दी थी। लता जी ने कहा था कि ये लोकप्रियता स्थाई नहीं होती है इसलिए ओरिजिनल रहें।
रानू ने हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाया है. इसमें हिमेश ने भी अपनी आवाज दी है। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।