बॉलीवुड में सितारों की बात करे तो सबसे बड़ी परेशानी होती है, सितारों की ‘सुरक्षा’ की। फैंस की भीड़ से हर वक्त घिरे रहने वाले सितारे अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल बॉडीगार्डस रखते हैं। इस सुरक्षा के बदले में वो अपने बॉडीगार्ड्स को मोटी फीस भी देती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना की बॉडीगार्ड्स और उनकी सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।


जी हां ‘पंगेबाज़’ एक्ट्रेस कंगना रणौत को भी अपनी सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड की ज़रुरत पड़ती है। कंगना के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम ‘कुमार’ है। जब कंगना बहार निकलती है तो अपने बॉडीगार्ड को साथ लेकर निकलती है।

कुमार को कई मौकों पर कंगना के साथ देखा गया है। कगंना कुमार को अपने परिवार का सदस्य मानती हैं। हर साल उसका जन्मदिन भी सैलीब्रेट करती हैं। कुमार की सैलरी सालाना 90 से 95 लाख के बीच है।


Related News