Sanjay Dutt Birthday: जन्मदिन के मौके पर जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजय दत्त
बॉलीवुड डेस्क। आज के समय में हर किसी का एक कमाई से काम नहीं चलता चाहे वह छोटा आदमी हो या बडा हर कोई अपने जॉब के साथ साइड बिजनेस भी करता है जिससे उसका जीवन सही से चल सके इस कार्य को आम आदमी ही नहीं बल्की बॉलीवुड उस दिग्गज अभीनेता की बात कर रहे है जो की जिन्हें सभी लोग प्यार से संजू बाबा कहकर बुलाते है जी हां हम बात कर रहे हैं संजय दत्त के बारे में तो आज हम आपको बतातें ही की बॉलीवुड के सुपस्टार संजय दत्त के जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में तो आइए जानते हैं....
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त करीब 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक है वह इस समय सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्स करने से करते हैं बता दें की संजय दत्त एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 5-6 करोड़ रुपये लेते हैं।
इस बारे में तो शायद आप सभी को पता ही होगा की संजय दत्त भारत के कई राज्यों के टूरिज्य को भी काफी प्रमोट करते हैं इसके अलावा वह कई कपड़ो के ब्रांड को भी प्रमोट करते हैं जिससे वह काफी अच्छी कमाई करते है।
आपको बता दें की संजय दत्त के मुंबई में कई घर हैं इसके अलावा संजय दत्त को लग्जरी कारों का भा बहुत ज्यादा शौक है उनके पास इस समय फरारी, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8, ऑडी Q7, मर्सिडिजी, सहित कई कार है।