अजय देवगन के पास है बेशुमार दौलत, 60 करोड़ के बंगले से लेकर 100 करोड़ रुपए के जेट के हैं मालिक
फिल्म जगत के सुपरस्टार्स में अजय देवगन का नाम भी शामिल है. अजय देवगन काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. अजय देवगन की फिल्में पिछले 30 सालों से करोड़ों में कमाई कर रही है. अजय देवगन केवल एक बहुत अच्छे एक्टर ही नही बल्कि एक अच्छे फ़िल्म निर्माता भी हैं. आज हम आपको बताने जा हैं कि अजय देवगन एक वर्ष में कितने करोड़ रुपए कमा लेते हैं. अजय देवगन के पास खुद का एक जेट प्लेन भी है. इसके साथ ही उनके पास दुनिया की एक से एक मेहँगी कारों का कलेक्शन मौजूद है.
अजय देवगन की सालाना कमाई 32 करोड़ रुपए हो जाती है. और उनकी कुल संपत्ति 260 करोड़ रुपए की बताई जाती है. अजय देवगन ने पिछले कई वर्षों से 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्में बनाई है. एक मूवी के लिए अजय देवगन 22 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते है और एक एड के लिए 5 करोड़ रुपए लेते है.
अजय देवगन को कारों का काफी शौकी हैं वो मेहँगी लग्जरी कार का बहुत शौक रखते है. इनके पास मौजूद मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टो की कीमत 2 करोड़ रुपए के लगभग बताई जाती है. इसके अतिरिक्त इनके पास रेंज रोवर भी रखी है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा की है. आपको बता दें कि मुम्बई के अलावा अजय देवगन का घर लंदन के मेहँगे शहर में भी बना हुआ है. इस घर की कीमत 60 करोड़ बताई जाती है. मुम्बई में भी अजय देवगन के दो बंगले बने है. जिनमे एक जूहू में बना है और दूसरा मालगाड़ी रोड पर बना हुआ है. इन दोनो ही घरों की कीमत 25 करोड़ रुपए के आसपास है.
अजय देवगन के पास एक प्राइवेट जेट भी है. इस जेट की कीमत 100 करोड़ रुपए के लगभग है. इस जेट का नाम हॉकर 800 है. इस प्राइवेट जेट में अजय अपनी फैमली के साथ छुट्टियों पर घूमने जाते हैं. वहीं अजय के प्रोडक्शन हाउस की कीमत 100 करोड़ रुपए के लगभग है.