सारा को छोड़ इस 36 साल की अभिनेत्री के साथ रोमांस करते दिखे कार्तिक, वायरल हुई तस्वीरें
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने लव अफेयर को लेकर चर्चे में रहते है, बात करें कार्तिक आर्यन की तो इन दिनों वो सारा अली खान को डेट कर रहे है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने कार्तिक को चर्चा में आ गए है। मुंबई आयोजित एक अवॉर्ड शो में कार्तिक 36 साल की खूबसूरत कैटरीना कैफ को देख दीवाने से हो गये और स्टेज पर ही उनके साथ एक क्यूट सा रोमांस करने लगे।
29 साल के कार्तिक यूं तो अपने आप को सिंगल और काफी सिंपल बताते है। लेकिन असल में वो हीरोइनों के साथ काफी फ्लर्ट करते है। और ऐसा ही कुछ नजारा एक अवॉर्ड शो के दौरान देखने को मिला।
इवेंट में कार्तिक आर्यन स्टेज पर आए तभी खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई कैटरीना कैफ ने वहां पर एंट्री की और तभी कार्तिक भी सारा को छोड़ कैटरीना को देख दीवाने से हो गए। कार्तिक स्टेज पर ही कैमरे के सामने उनके साथ क्यूट सा रोमांस करने लगे। कैटरीना जब जाने लगी तो कार्तिक ने उनका हाथ पकड़ लिया कैटरीना काफी ब्लश कर रही थी फिर कार्तिक ने उन्हें गले लगाया और फिर केट वहां से चली गयी।