दूसरी डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद फीगर से कर दिया सबको हैरान शूटिंग सेट पर पहुंचीं करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरे बेटे के जन्म के बाद पहली बार शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं,इस दौरान करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट डिलिवरी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है।
करीना इस दौरान बॉडीकॉन ड्रेस में को नहीं दिखाई दी लेकिन उनके इस लुक को देखने के बाद लगा रहा है कि करीना ने वेट लूट प्रोसेस शुरू कर दिया है।
तस्वीरों में बेबो मेकअप लुक में दिखाई दे रही,वहीं चेहरे का मेकअप भी इस तरह से किया गया है कि उनके चेहरा पहले जैसा ही चिक बोन और पाउट वाले लुक में दिखाई दे रहा है।